DreamHost से Payment Information को कैसे Remove करें ?

DreamHost पर Auto Pay को कैसे Remove करें ?

जब भी आप DreamHost पर कोई नया अकाउंट बनाते हैं और एक वेब होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको Credit Card और International Debit Card से Linked Paypal से Payment करना होता है ।

लेकिन DreamHost पर आपकी Payment Information Saved हो जाती है जिसे आपको अपनी Side से Remove करना होता है ।

आज Infowt Information Web Technologies पर हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप अपनी Payment Information को DreamHost के Control Panel से Remove कर सकते हैं ।

सबसे पहले अपने Web Browser में www.panel.dreamhost.com type कर इसके लॉग इन Page पर visit करें ।

dreamhost login page hindi infowt

यहाँ अपने DreamHost का Registered Email ID और Secret Password डालकर Sign in के बटन पर क्लिक करें ।

Sign in करते ही आपके सामने ड्रीम होस्ट का कण्ट्रोल पैनल खुल जाएगा ।

आपने जिस नाम से Dream Host पर Account बनाया होगा, आपके Computer Screen के दाहिने साइड पर वह नाम और एक Profile Picture दिख रहा होगा, आप वहां क्लिक करेंगे तो Payments का एक Link आपके सामने Display हो जाएगा । आपको Payments पर क्लिक करना है ।

dreamhost customer name infowt hindi

Must Read : DreamHost पर अपने Blog या Website के लिए Hosting कैसे खरीदें ?

अब आपके सामने Payment Information दिख रही होंगी । यदि आपने Credit Card से Payment किया है तो आपको Credit Card के कुछ numbers दिख रहे होंगे ।

और यदि आपने PayPal से Payment किया है तो आपको PayPal का Registered Email दिख रहा होगा ।

वहां आपको Remove AutoPay के बटन पर Click करना है ।

dreamhost remove autopay hindi

जैसे ही आप Remove ऑटो पे के बटन पर क्लिक करते हैं, आपसे एक Final कन्फर्मेशन करवाया जाता है, यहाँ आपको Remove AutoPay Anyway के बटन पर क्लिक करना है ।

dreamhost final remove payment details hindi

अब कुछ ही सेकंड्स में आपकी Payment Information ड्रीम होस्ट के कंट्रोल पैनल से हटा दी जाती है ।

dreamhost remove autopay hindi


यदि आप  DreamHost में अच्छे आकर्षक ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो यहाँ से क्लिक करके अपना Best प्लान खरीदें